
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कानून—व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस और उद्यमियों के बीच में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी गाजियाबाद के डासना स्थित आईएमएस कॉलेज के अंदर की गई। इस दौरान कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हाल में एडीजे कानून लॉ एंड ऑर्डर आनन्द कुमार, आईजी एसटीएफ से अमिताभ यश, एडीजी मेरठ मंडल प्रशांत कुमार, आईजी मेरठ मंडल राम कुमार, एसएसपी हरिनारायण सिंह, अरुण शर्मा, समस्त पुलिस अधिकारी के अलावा जनपद के सैकड़ों उद्यमी ने मीटिंग में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जनपद के उद्यमियों ने पुलिस के आला अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। पुलिस प्रशासन की तरफ से तमाम ऐसे उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जो कि पिछले काफी समय से जनपद में चैन अमन बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते आए हैं। इस अवसर पर उद्यमियों ने अधिकारियों के सामने अपने विचार रखते हुए कहां की जनपद में ट्रैफिक की व्यवस्था कुछ उसे दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही पुलिसिंग गस्त भी बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली से सटे कुछ ऐसे इलाके जहां पर तमाम लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। क्योंकि दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आते ही सबसे पहले लोगों को अतिक्रमण का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान देते हुए यूपी गेट सीमापुरी और महाराजपुर मौजूद इस अतिक्रमण को हटाया जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के समय में गाजियाबाद का व्यापारी और उद्यमी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। कुछ इस तरह की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। ताकि जनपद के सभी व्यापारी और उद्यमी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
इसके अलावा एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने उद्यमियों के विचार सुनने के बाद उन्हें हर तरह की सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनपद के उद्यमी पुलिस के साथ कंधे से कंधा लगाकर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में मदद करते आए हैं। ठीक उसी तरह अभी भी पुलिस प्रशासन यहां के उद्यमी और व्यापारियों से यही उम्मीद रखता है। इसके अलावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर व्यापारी और उद्यमियों के बीच आपसी समन्वय बनाते हुए उनका सहयोग भी लेना चाहिए। उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी और उद्यमियों के साथ स्थानीय पुलिस कर्मियों को इस तरह का बर्ताव करना चाहिए। ताकि जनपद के सभी व्यापारी और उद्यमी पुलिस के साथ मित्रता वाला व्यवहार रखें।

Published on:
17 Feb 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
