
भाजपा नेता की हत्या के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने की मुआवजे की मांग, थाना और चौकी प्रभारी निलंबित- देखें वीडियो
गाजियाबाद। बीजेपी नेता डॉ बीएस तोमर की हत्या के बाद गाजियाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। सोमवार को सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जिला संयुक्त अस्पताल पर धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने मसूरी थाने की पुलिस को सस्पेंड किये जाने के साथ ही परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में एक करोड़ रुपये के मुआवजा दिए जाने की मांग की। वहीं आईजी ने थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
परिजनों के साथ धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने की ये मांग
घटना के बाद से भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और डॉक्टर तोमर के परिवार वाले गाजियाबाद के अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गये। अस्पताल के बाहर परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, आईजी आलोक सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार खुद कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने सभी को शांत कराने का प्रया किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी। कार्यकर्ताओं को कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी। तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि पुलिस द्वारा आनन-फानन में कई टीम गठित की गई और हत्यारों को पकडऩे के लिए आदेश दिए गये है। पुलिस टीम ने दो हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं एक हत्यारा अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि शनिवार देर रात भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ बीएस तोमर पीपल दूधिया गांव स्थित अपने क्लिनिक बंद कर पान की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटी और एक बुलेरो कार सवार बदमाशों ने डॉ बीएस तोमर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश बीएस तोमर की हत्या कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। वहीं भाजपा नेताओं ने इस पर रोष जताया। पुलिस ने मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
22 Jul 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
