
गठबंधन होते ही इस सपा नेता ने सीएम को दी चेतावनी, बढ़ानी पड़ी सुरक्षा, देखें वीडियो क्या कहा
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए सपा-बसपा गठबंधन हुआ है। लेकिन गठबंधन होते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं में बयानबाजी की होड़ लग गई है। इस रेस में फिलहाल सबसे आगे गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष है। जिन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर जुबानी हमला बोला बल्कि खुले मंच से सीएण को चेतावनी दे डाली है। सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि वह नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन तक चलने वाली मेट्रो का खुद उद्घाटन कर देंगे।
दरअसल सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने लोनी में एक सभा के दौरान कहा कि इस मेट्रो की नींव रखने वाले उनके नेता अखिलेश यादव थे। इसलिए बीजेपी को इसका क्रेडिट नहीं लेने देंगे और बीजेपी सरकार के किसी मंत्री को इसका उद्घाटन नहीं करने देंगे। बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता ही मेट्रो का किसी भी वक्त जाकर उद्घाटन कर देंगे। वहीं उसके बाद से खबर है कि निर्णाधिन मेट्रो के आस-पास पुलिस का घेरा बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें यह वही समाजवादी पार्टी के लोग हैं जिन्होंने गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड का भी सीएम योगी से पहले गैर कानूनी उद्घाटन कर दिया था। और उस पर गाड़ियों को दौड़ा दिया था। सपा नेताओं पर धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने खुले मंच से कहा है कि चाहे 302 का मामला भी दर्ज हो जाए लेकिन मेट्रो का उद्घाटन तो करके रहेंगे। खबर है कि इस बयान के बाद मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Published on:
14 Jan 2019 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
