22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली और शिमला के लिए यूपी के इस जिले से आप को जल्द मिलेंगी फ्लाइट, तैयारी हुई पूरी

Highlights जल्द यहां से कर सकेंगे हवाई सफर नवंबर और दिसंबर से शुरू होगी हुबली और शिमला के लिए फ्लाइट यात्रियों को सुविधा देने के लिए हो चुकी हैं पूरी तैयारी

2 min read
Google source verification
airport.jpg

गाजियाबाद। यूपी के महानगर गाजियाबाद स्थित (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से हाल ही में पिथौरागढ़ के लिए उड़ान शुरू हुई थी। अब जल्द ही (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से (passengers) यात्रियों को (Aeroplane)हवाई जहाज से (Hubli) हुबली और (Shimla) शिमला जाने की भी सुविधा मिलने वाली है। इसकी वजह अमेरिका से आया बीस सीटर विमान दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शिमला के लिए उड़ान भरेगा। पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा दे रही कंपनी हेरिटेज एविएशन ही शिमला के लिए भी उड़ान शुरू करेगी।

रात के समय महिला को अकेला देख घर में घुसकर पड़ोसी ने किया ऐसा काम, विरोध करने पर बनाई वीडियो

इस दिन से हुबली के लिए भरी जाएगी पहली उड़ान

वहीं बता दें कि छह नवंबर से कर्नाटक के हुबली के लिए भी (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से लोगों को विमान सेवा मिल सकेगी। हुबली के लिए विमान संचालक कंपनी (Star Air) ने यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है। कंपनी के (Airport) एयरपोर्ट मैनेजर किरण ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है।

जिले के पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ, जानिए क्यों

अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर हवाई जहाज लीज पर लिया

वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, शिमला हिंडन के लिए (Heritage Aviation) हेरिटेज एविएशन ने अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर विमान लीज पर लिया है। जो दिसंबर माह से उड़ान भरेगा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसी विमान को (Shimla) शिमला के अलावा दूसरे रूटों पर भी उड़ाया जा सकता है। इस मौके पर (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि हुबली के बाद अब शिमला के लिए भी हवाई उड़ान की तैयारी पूरी कर ली गई है। हुबली के बाद जल्द ही शिमला के लिए दिसंबर माह में उड़ान की तिथि घोषित की जाएगी। इससे वेस्ट यूपी समेत आसपास के यात्रियों को शिमला जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।