
गाजियाबाद। यूपी के महानगर गाजियाबाद स्थित (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से हाल ही में पिथौरागढ़ के लिए उड़ान शुरू हुई थी। अब जल्द ही (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से (passengers) यात्रियों को (Aeroplane)हवाई जहाज से (Hubli) हुबली और (Shimla) शिमला जाने की भी सुविधा मिलने वाली है। इसकी वजह अमेरिका से आया बीस सीटर विमान दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शिमला के लिए उड़ान भरेगा। पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा दे रही कंपनी हेरिटेज एविएशन ही शिमला के लिए भी उड़ान शुरू करेगी।
इस दिन से हुबली के लिए भरी जाएगी पहली उड़ान
वहीं बता दें कि छह नवंबर से कर्नाटक के हुबली के लिए भी (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से लोगों को विमान सेवा मिल सकेगी। हुबली के लिए विमान संचालक कंपनी (Star Air) ने यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है। कंपनी के (Airport) एयरपोर्ट मैनेजर किरण ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है।
अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर हवाई जहाज लीज पर लिया
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, शिमला हिंडन के लिए (Heritage Aviation) हेरिटेज एविएशन ने अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर विमान लीज पर लिया है। जो दिसंबर माह से उड़ान भरेगा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसी विमान को (Shimla) शिमला के अलावा दूसरे रूटों पर भी उड़ाया जा सकता है। इस मौके पर (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि हुबली के बाद अब शिमला के लिए भी हवाई उड़ान की तैयारी पूरी कर ली गई है। हुबली के बाद जल्द ही शिमला के लिए दिसंबर माह में उड़ान की तिथि घोषित की जाएगी। इससे वेस्ट यूपी समेत आसपास के यात्रियों को शिमला जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
Published on:
01 Nov 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
