18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: UP में आतंकी हमले को लेकर Alert जारी, एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई, देखें वीडियो

Highlights: -हिंडन सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है -एयरपोर्ट पर तैनात यूपी पुलिस के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं -खुफिया एजेंसियों द्वारा यूपी में अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवानों की मीटिंग हुई

less than 1 minute read
Google source verification
alert_1.jpg

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गाज़ियाबाद में भी हिंडन सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात यूपी पुलिस के जवानों की मीटिंग लेते हुए उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों द्वारा यूपी में अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवानों की मीटिंग हुई। हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह खोड़ा ने मीटिंग लेते हुए जवानों से कहा कि आतंकी अलर्ट के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतें।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया विवादित बयान

पुलिस के जवानों को बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में दुश्मन से निपटने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह तैयार रहना है। इस दौरान किस प्रकार द्विस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाना है, यात्रियों को किस प्रकार सुरक्षित स्थान पर ले जाना है आदि की ट्रेनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें : Nusrat Jahan के करवा चौथ व्रत रखने पर देवबंदी आलिम ने कही ऐसी बात, आपको भी नहीं होगा यकीन

बता दें कि उड़ान योजना के तहत शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी यूपी पुलिस के हाथ में है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती।