23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव के बाद अब यूपी के इस शहर में योगी सरकार की नाकामी के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा

हमले के 4 दिन बाद भी नहीं गिरफ्तार हुए आरोपी, पुलिस कर रही खाना पूर्ती

2 min read
Google source verification
Protest against police

गाजियाबाद। पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार ना किए जाने से जनपद के सभी पत्रकारों में जबर्दस्त रोष है। इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों ने जिला मुख्यालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर पर एक सभा का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें-योगी की पुलिस को बड़ा झटका, फर्जी मुठभेड़ करने वालों को चुकानी पड़ेगी अब ये बड़ी कीमत

इस सभा में पत्रकारों के साथ लगातार हो रहे उत्पीड़न पर वार्ता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए जानलेवा हमले पर कड़ा विरोध जताया। इस हमले के जिम्मेदार संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष कवि नगर को माना जा रहा है, क्योंकि करीब 1 महीने पहले ही पत्रकार अनुज चौधरी द्वारा यह आशंका जताई गई थी। उसके बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और हमलावर घटना को अंजाम देने में कामयाब हो गए।

यह भी पढ़ें-बज गई रणभेरी: बिछने लगी इस चुनाव की बिसात, भाजपा फिर से कर सकती है विरोधियों को चारों खाने चित्त

वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी आज भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज पत्रकारों ने कवि नगर थाने पर काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों की मांग थी कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए और कविनगर थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी के साथ एसपी सिटी आकाश तोमर को भी इस संबंध में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल सस्पेंड किया जाए।

यह भी देखें-भारत के स्टार क्रिकेटर रहे कपिल देव पहुंचे नोएडा बच्चों के लिए कही ये बड़ी बात-देखें वीडियो

पत्रकारों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर रोष प्रकट किया। इतना ही नहीं पत्रकार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए है और एसएसपी से कविनगर थानाध्यक्ष और एसपी सिटी को तुरंत निलंबित करने की मांग की। पत्रकारों की मांग है कि जब तक एसओ, चौकी प्रभारी और एसपी सिटी का निलम्बन और हमलावरों को नहीं पकड़ा जायेगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।