
गजियाबाद. इंदिरापुरम इलाके में मिंटू गुर्जर की हत्या मामले में शनिवार को क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली। दोनों टीमों ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे पांच हजार के दो इनामी बदमाश नवाब और मनीष को यूपी गेट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद की हैं। जबकि मुख्य अभियुक्त धर्मवीर सेठी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को कोर्ट से गवाही देकर वापस आ रहे मिंटू ओर नरेंद्र पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें मिंटू की मौके पर मौत हो गई थी जबकि नरेंद्र अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। परिजनों ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें एक बदमाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पांच-पांच हजार के इनामी बदमाश नवाब और मनीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के मुताबिक उन्होंने घटना को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया था। एसएसपी एचएन सिंह ने बताया कि इन लोगों मे पार्किंग के ठेके को लेकर विवाद था। साथ ही ये दो गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। जिसके चलते इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या वाले दिन भी ये बदमाश कोर्ट से ही मिंटू की हत्या करने के लिए उसके पीछे लग गए थे और मौका पाकर इंदिरापुरम हिंडन नदी के पास हत्या कर दी।
हालांकि पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। मगर इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड धर्मवीर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।
Published on:
13 Aug 2017 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
