31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर बैठकर एक साथ निकले सैकड़ों लोग, वजह जानकर सभी बजाने लगे ताली, देखें वीडियो

Highlights: -ट्रैफिक पुलिस के 50 जवान सहित लगभग 200 बाइकर्स द्वारा भाग लिया गया -रैली का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड कवि नगर से एसपी ट्रेफिक एस.एन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया -इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया गया

2 min read
Google source verification
gzb.jpg

गाजियाबाद। एआरटीओ परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को बाईकोथन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक पुलिस के 50 जवान सहित मोटर वाहन डीलर एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के लगभग 200 बाइकर्स द्वारा भाग लिया गया। रैली का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड कवि नगर से एसपी ट्रेफिक एस.एन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब नौकरी जाने पर 2 साल तक मिलती रहेगी सैलरी

बताते चलें कि संभागीय परिवहन विभाग द्वारा हर साल की तरह इस बार भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम जगह लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के पालन किए जाने के लिए जागरूक किया गया। जिसका रविवार को कवि नगर रामलीला मैदान में बाइक रैली के बाद समापन हुआ। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी द्वारा बाइक चलाकर रैली का नेतृत्व किया गया।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के घर खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद तो देवर ने भाभी की गोलियां बरसाकर की हत्या

बाइक के पीछे बैठने वाले सभी लोग अपने हाथों में रोड सेफ्टी संबंधित स्लोगन की तख्ती लिए हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन किये जाने का संदेश दे रहे थे। रैली का समापन रामलीला ग्राउंड कवि नगर से प्रारंभ होकर लगभग 10 किलोमीटर चलने के बाद मोहन नगर चौराहे पर किया गया।

गाजियाबाद एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हर बार साल में एक बार ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब साल में 4 बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस बार भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान करीब 50 ऐसे लोगों का चालान भी किया गया जिन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था।