
मुम्बई सब्जी बेच रहा था ढाई लाख का इनामी आशू जाट
गाजियाबाद ( ghazibad ) ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट काे पुलिस ने मुम्बई ( mumbai ) के जोगेश्वरी इलाके में सब्जी बेचते वक्त गिरफ्तार किया है। मुम्बई के जागेश्वरी के रहने वाले सब्जी विक्रेताओं को अंदाजा भी नही था कि उनके बराबर में जो शख्स सब्जी बेच रहा है वह साधारण सब्जी वाला नहीं बल्कि ढाई लाख का इनामी सीरियल किलर आशु जाट ( jaat ) है।
गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह पुलिस से डरकर अपना नाम बदलकर मुम्बई में रह रहा था और वहां सब्जी बेचने का काम कर रहा था। इसने अपना नाम भी कृष्णकांत मिश्रा बता रखा था। पुलिस में हिरासत में लेकर इससे पूछताछ की तो गाजियाबाद के कई मामलों का खुलासा हो गया। पकड़ा गया बदमाश प्रवीण उर्फ आशु उर्फ आकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह था। 32 वर्षीय आशु कुख्यात किलर है हत्याओं के साथ-साथ कई घरों की खुशियों भी लूटा है।
ढाई लाख के इनामी आशु पर हत्या, अपहरण, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी। आशु पर 30 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बदमाश पर ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस से डरकर मुम्बई के जोगिश्वरी इलाके में सब्जी बेच रहा था। इस पर हापुड में भाजपा नेता राकेश शर्मा की हत्या का भी आराेप है।
यह हत्याकांड इसी वर्ष जनवरी महीने में हुआ था और नोएडा के बिजनेस मैन गौरव चंदेल के अपहरण में भी इसका हाथ था। आशु थाना मसूरी क्षेत्र के काजीपुरा गांव का रहने वाला है। इस पर हापुड-देहात तथा नोएडा में हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, चोरी,बुलंदशहर, भौजपुर, कविनगर थाना,पिलखुवा, बाबूगढ, धौलाना,गैंगस्टर के बीस से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं
Updated on:
06 Sept 2020 08:20 pm
Published on:
06 Sept 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
