28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई में सब्जी बेच रहा था ढाई लाख का इनामी आशु जाट

पुलिस से बचने के लिए मुम्बई में रह रहा था नाम बदलकर इनामी लोगों काे धोखा देने के लिए बेच रहा था सब्जी

2 min read
Google source verification
ashu_1.jpeg

मुम्बई सब्जी बेच रहा था ढाई लाख का इनामी आशू जाट

गाजियाबाद ( ghazibad ) ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट काे पुलिस ने मुम्बई ( mumbai ) के जोगेश्वरी इलाके में सब्जी बेचते वक्त गिरफ्तार किया है। मुम्बई के जागेश्वरी के रहने वाले सब्जी विक्रेताओं को अंदाजा भी नही था कि उनके बराबर में जो शख्स सब्जी बेच रहा है वह साधारण सब्जी वाला नहीं बल्कि ढाई लाख का इनामी सीरियल किलर आशु जाट ( jaat ) है।

यह भी पढ़ें: किराए के पैसों काे लेकर की गई थी गाजियाबाद में कैब चालक की हत्या, चार गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह पुलिस से डरकर अपना नाम बदलकर मुम्बई में रह रहा था और वहां सब्जी बेचने का काम कर रहा था। इसने अपना नाम भी कृष्णकांत मिश्रा बता रखा था। पुलिस में हिरासत में लेकर इससे पूछताछ की तो गाजियाबाद के कई मामलों का खुलासा हो गया। पकड़ा गया बदमाश प्रवीण उर्फ आशु उर्फ आकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह था। 32 वर्षीय आशु कुख्यात किलर है हत्याओं के साथ-साथ कई घरों की खुशियों भी लूटा है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में हैण्डीक्राफ्ट कंपनी में लगी भीषण आग 20 लाख रुपए नुकसान का अनुमान

ढाई लाख के इनामी आशु पर हत्या, अपहरण, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी। आशु पर 30 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बदमाश पर ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस से डरकर मुम्बई के जोगिश्वरी इलाके में सब्जी बेच रहा था। इस पर हापुड में भाजपा नेता राकेश शर्मा की हत्या का भी आराेप है।

यह भी पढ़ें: अचानक जेब में रखे चाइनीज कंपनी के मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, युवक अस्पताल में भर्ती

यह हत्याकांड इसी वर्ष जनवरी महीने में हुआ था और नोएडा के बिजनेस मैन गौरव चंदेल के अपहरण में भी इसका हाथ था। आशु थाना मसूरी क्षेत्र के काजीपुरा गांव का रहने वाला है। इस पर हापुड-देहात तथा नोएडा में हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, चोरी,बुलंदशहर, भौजपुर, कविनगर थाना,पिलखुवा, बाबूगढ, धौलाना,गैंगस्टर के बीस से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं