
अटल बिहारी वाजपेयी की समधन ने खोला बड़ा राज, जब पता चला था भांजी के प्रेम के बारे में
गाजियाबाद। भारत रत्न से सम्मनित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को देहांत (atal bihari vajpayee death) हो गया। जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है। अटल बिहारी वाजपेयी खाने-पीने के काफी शौकीन थे और गाजियाबाद से उनका पुराना करीबी रिश्ता रहा है। कारण, उनकी दत्तक पुत्री की भांजी का विवाह साल 2004 में गाजियाबाद के नेहरू नगर में हुआ था।
रिश्ते में लगने वाली उनके समधी और समधन ने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि अटल जी अक्सर गाजियाबाद आते थे और इस दौरान वह घंटा घर की चाट खाया करते थे। जिस समय वह प्रधानमंत्री थे, उस समय उनकी दत्तक पुत्री की भांजी की रिंग सेरेमनी पीएम हाउस में ही हुई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने होने वाले दामाद मुकुल का इंटरव्यू भी खुद ही लिया था।
गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले लक्ष्मीनारायण गुप्ता और उनकी पत्नी उमा गुप्ता बताते हैं कि उनके बेटे मुकुल से अटल जी की दत्तक पुत्री की भांजी अंजलि का विवाह फिक्स हुआ था। अंजलि और मुकुल अमेरिका में एक क्रिकेट ग्राउंड में मिले थे। जहां पर मुकुल क्रिकेट खेलने गए थे। उसी दौरान अटल बिहारी वाजपेयी यूएन की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। जैसे ही अटल जी को पता चला कि मुकुल और अंजलि शादी करना चाहते हैं, वैसे ही अटल जी ने कहा कि वह मुकुल से मिलना चाहते हैं।
मुकुल से मिलने के बाद अटल जी ने बकायदा उनका इंटरव्यू लिया और इसके बाद शादी को हरी झंडी दी थी। लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि शादी से पहले होने वाली रिंग सेरेमनी को पीएम हाउस में ही रखा गया था। रिंग सेरेमनी में अटल जी थोड़ी देर के लिए ही रुके थे, क्योंकि उन्हें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाना था।
अटल जी के रिश्ते में समधन उमा का कहना है कि अटल जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे। वह खाने-पीने के बेहद शौकीन थे और जब भी गाजियाबाद आया करते थे, तो घंटा घर की चाट मंगवाया करते थे। अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि उनसे कोई भी बात करें,वह उसका जवाब बड़ी शालीनता से देते थे। हर किसी से अटल जी मिलनसार होकर मिलते थे। आज भी उनकी यादें तस्वीरों के रूप में हमने हमारे घर में संजो कर रखी हैं।
Published on:
17 Aug 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
