
गाजियाबाद। जनपद में एसएसपी (SSP) ऑफिस और कचहरी परिसर के बाहर जगह-जगह आजादी शब्द लिखा मिला। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहां पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह आजादी शब्द किसने लिखा है।
इससे पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
गाजियाबाद (Ghaziabad) में एसएसपी ऑफिस और कचहरी परिसर के गेट पर आजादी शब्द लिखा देखकर लोगों में खलबली मच गई। माना जा रहा है कि इस तरह से कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इनको मिटाने में लग गई। इससे पहले भी एक बार आजादी शब्द लिखे हुए नजर आए थे। इसके बाद गहनता से जांच की गई थी, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी। अब सोमवार को दोबारा कचहरी परसिर और एसएसपी ऑफिस के बाहर आजादी शब्द लिखे नजर आए हैं। इस मामले में जब एसएसपी कलानिधि नैथानी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
Updated on:
17 Feb 2020 02:56 pm
Published on:
17 Feb 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
