19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने लगाई पुलिस से गुहार, सर-घर से बाहर निकलने पर मिलती है धमकी

Highlights . ब्यूटी पार्लर संचालिका ने युवक पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप . शिकायत मिलने पर पुलिस ने की जांच शुरू. वसुंधरा में ब्यूटी पार्लर चलाती है पीड़िता

less than 1 minute read
Google source verification
eve-teasing-pti_l.jpg

गाजियाबाद। शहर के एक कॉलोनी में रहने वाली ब्यूटी पार्लर (beauty parlour ) संचालिका के साथ छेड़छाड़ (Eveteasing) करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी है। शिकायत मिलने पर police ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक ने विरोध करने पर युवती को देख लेने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: BIG NEWS: MLA बनते ही Azam Khan की पत्नी तजीन फातिमा ने दिया इस्तीफा, सपाइयोंं में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना एरिया की एक कॉलोनी में रहने युवती ghaziabad के वसुंधरा (vasundhra) में ब्यूटी पार्लर चलाती है। युवती का कहना है कि एक युवक काफी दिनोंं से उन्हें परेशान कर रहा है। वह काफी समय से उसकी हरकत से परेशान है। यह युवक राजनगर एक्सटेंशन (rajnagar extension) का रहने वाला बताया गया है।

पीड़िता का कहना है कि शुरू में उसे नजर अंदाज किया था। लेकिन वह बाज नहीं आया और उसकी हरकत बढ़ गई। आए दिन वह युवक पीछा करता है। युवती का कहना है कि पीछा करने का विरोध किया तो उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी। वह अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आता है। सिहानी गेट कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।