
गाजियाबाद। भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर बुधवार (Wednesday) को गाजियाबाद (Ghaziabad) मे मिलाजुला असर दिखाई दिया। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस (Police) पूरी तरह सतर्क रहे। सुरक्षा को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी लगाई गई, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें:मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली
कुछ इलाकों में बंद रहीं दुकानें
बताते चलें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में बुधवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। इसके लिए बाकायदा जगह-जगह जाकर भारत बंद में शामिल होने की अपील भी की गई, लेकिन गाजियाबाद में इसका मिलाजुला असर दिखाई दिया। कुछ ही इलाके ऐसे दिखे, जहां पर दुकानें बंद दिखाई दीं। ज्यादातर इलाकों में भारत बंद का असर बिल्कुल नजर नहीं आया।
यह कहा एसपी देहात ने
वहीं, भारत बंद को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह चौकन्ना दिखी। एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि जो इलाके संवेदनशील हैं, वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर भी कई थानों की पुलिस मौजूद है। इस मामले में मुस्लिम वर्ग के लोगों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ है। इसी नाराजगी में भारत बंद का ऐलान किया गया है।
Updated on:
29 Jan 2020 03:55 pm
Published on:
29 Jan 2020 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
