
तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई हैं।
गाजियाबाद के लोनी में गुरुवार दोपहर बाइक सवार तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर एक सरकारी स्कूल अध्यापिका की कार लूट ली। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की पहचान राजेंद्र नगर निवासी सरिता वर्मा के रूप में हुई। वह लोनी के सिरोरा सलेमपुर के एक सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं।
वर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब तीन बजे अपनी होंडा अमेज कार में काम से घर लौट रही थी, तभी आरोपी उसके पास आया। उन्होंने बताया कि धारीपुर गांव के पास एक बाइक पर तीन लोग पीछे से आए और उनकी कार रोक ली। उन्होंने कथित तौर पर उसे कार छोड़ने के लिए कहा और जब उसने इनकार कर दिया, तो एक देशी पिस्तौल निकाल ली और ड्राइवर की सीट की खिड़की तोड़ने की कोशिश की।
वर्मा ने कहा, तीनों ने उसकी चाबियां ले लीं और उसे अपहरण करने की कोशिश करने के लिए पिछली सीट पर खींचने की कोशिश की। “जब मैं कार से बाहर निकली तो उन्होंने मेरा अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन मैंने विरोध किया। जब उन्होंने एक अन्य दोपहिया वाहन को आते देखा तो दो आरोपी मेरी कार और एक आरोपी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए।''
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि तीनों लोगों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। वहीं, इस मामले पर लोनी के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 (डकैती के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, "आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और हम आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि हम आरोपियों का पता लगा सकें।"
Updated on:
28 Oct 2023 08:22 pm
Published on:
28 Oct 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
