27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईस्पीड बाइक पर बैठे बदमाशों ने महिला के गले से ऐसे झपटी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो

Highlights बदमाशों ने महिला को ऐसे बनाया अपना निशाना, कैमरे में आये सामने महंगी हाईस्पीड बाइक पर वारदात को अंजाम देने आए थे बदमाश महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे थे बदमाश

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस भले ही मुठभेड़ के दौरान तमाम शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रही हो, लेकिन (Criminals) बदमाश मौका पाते ही एक नई वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। इसी कड़ी में जब बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा एक महिला के गले की चेन लूट ली। यह पूरी वारदात पास में लगे (CCTV) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे भाजपा विधायक, राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात- देखें वीडियो

स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रही थी महिला

दरअसल शनिवार को एक महिला गाजियाबाद स्थित विजयनगर इलाके में डबल टंकी के पास से अपने बच्चे को स्कूल की छुट्टी के बाद घर ले जा रही थी। इसी दौरान (HighSpeed Bike) हाईस्पीड बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। पीडि़ता जब तक कुछ समझपाती बदमाश फरार हो गये, लेकिन यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उधर पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

देवर-भाभी के अवैध संबंधों का बड़े भाई को लगा पता तो दोस्तों संग मिलकर किया ये घिनाैना काम- देखें वीडियाे

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर शुरू की जांच

उधर अपने साथ लूट की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को लूट की शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद के थाना अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है ।एक महिला के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उसके गले की चेन लूटी गई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं ।जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।