
गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस भले ही मुठभेड़ के दौरान तमाम शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रही हो, लेकिन (Criminals) बदमाश मौका पाते ही एक नई वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। इसी कड़ी में जब बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा एक महिला के गले की चेन लूट ली। यह पूरी वारदात पास में लगे (CCTV) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रही थी महिला
दरअसल शनिवार को एक महिला गाजियाबाद स्थित विजयनगर इलाके में डबल टंकी के पास से अपने बच्चे को स्कूल की छुट्टी के बाद घर ले जा रही थी। इसी दौरान (HighSpeed Bike) हाईस्पीड बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। पीडि़ता जब तक कुछ समझपाती बदमाश फरार हो गये, लेकिन यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उधर पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर शुरू की जांच
उधर अपने साथ लूट की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को लूट की शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद के थाना अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है ।एक महिला के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उसके गले की चेन लूटी गई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं ।जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Published on:
17 Nov 2019 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
