
गाजियाबाद। वैभव शर्मा। सड़क पर हादसों में मारे गए लोगों की याद में नवंबर महीन को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। ट्रैफिक पुलिस इसे सफल बनाने के लिए रोजाना शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों का चालान काट कर उन्हें नियमों का पाठ पड़ा रही है। लेकिन, बात जब सत्ता दल पार्टी कि हो तो विभाग भी सख्ती दिखाने की जगह नरम हो जाता हैं। ऐसे में नियमों का पालन करने वाले लोगों के जहन में ट्रैफिक पुलिस की अच्छी तस्वीर कैसे बन सकती है।
सांसद से लेकर खाद्य मंत्री रहे मौजूद
शुक्रवार को महानगर गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा का रोड शो निकला। बड़े धूमधाम से बजरिया गुरूद्वारे से पूजा अर्चना के साथ में इसकी शुरुआत की गई। रोड शो में केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद वीके सिंह, यूपी सरकार के खाद्य रसद मंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष ने भी किया नियम का उल्लंघन
कहने के लिए बीजेपी को अनुशासन की पार्टी कहा जाता है। लेकिन, कमल के फूल की धमक में सभी नियम छोटे साबित होते नजर आए। खुद बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा एक स्कूटी पर भाजपा नेता राहुल गोयल के साथ बिना हेलमट के बैठकर रोड शो में जाते नजर आए। रैली में जाने के दौरान हुए नियमों के उल्लंघन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर निशाना साध रहे हैं।
जिम्मेदारियों का दिया उलहाना
ट्रैफिक पुलिस के सीओ पीपी कर्णवाल से यातायात माह के दौरान बीजेपी के रोड शो में किए गए उल्लंघन के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि वो संबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के जरिए कार्रवाई कराएंगे। इसके अलावा ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी जबाव देने से कतराते नजर आए।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने किया था वरुण धवन का चालान
बता दें कि वरुण धवन ने हाल ही में रेड लाइट पर अपने फैन्स के साथ फोटो क्लिक किया था। नियमों के उल्लंघन पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते वरुण धवन को बताया था कि आपके पास चालान भेज दिया है। आगे से ऐसा न करें।
Published on:
24 Nov 2017 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
