
गाजियाबाद. कृषि कानूनों के विरोध में एक बार फिर किसान आंदाेलन तेज हो गया है। किसान आंदोलन को जहां तमाम विपक्षी दल समर्थन दे रहे हैं, वहीं, इसी बीच भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत नेे ट्वीट करते हुए भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। नरेश टिकैत ने ट्वीट में दावा किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में कई भाजपा नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीयय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दावा किया है कि उनके पास कई बीजेपी नेताओं के फोन आए हैं। उन्होंने कहा है कि भाई साहब हम पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी में रहते हुए इस तरह किसानों का अपमान नहीं देख सकते। अगर हम अब भी चुप्पी साधे रहे तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमें माफ नहीं करेगी। नरेश टिकैत के इस दावे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि मुजफ्फरनग महापंचायत में नरेश टिकैत ने आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रखने का ऐलान किया था। वहीं, भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने वाले ट्वीट से पहले नरेश टिकैट ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे छोटे भाई के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे। अब किसान आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचाया जाएगा।
गौरतलब हो कि 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा के बाद 28 जनवरी को प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर धरना खत्म करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राकेश टिकैत के आंसुओं ने प्रशासन की मंशा पर पानी फेर दिया और अब गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके हैं।
Published on:
30 Jan 2021 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
