
गाजियाबाद. थाना सिहानी गेट इलाके के मॉडल टाउन कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों ने गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का शव उनके ही निवास स्थान पर पंखे से लटके होने की खबर सुनी। आनन-फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कई पहलुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि शव के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार मूलरूप से मेरठ के रहने वाले थे। वर्ष 2020 में उनकी पहली पोस्टिंग एचजेएस के पद पर हुई थी। फिलहाल वह कोर्ट नंबर-9 में तैनात थे। योगेश कुमार अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके की ईस्ट मॉडल टाउन कॉलोनी में स्थित जज रेजीडेंसी में रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनके परिवार वालों ने उनके कमरे में उनका शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वह केवल यही कह रही है कि अभी कई एंगल से जांच की जा रही है।
Published on:
29 Jan 2021 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
