14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: घर में पंखे से लटका मिला जिला जज का शव, हड़कंप

Highlights - गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला - पुलिस को घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ कोई सुसाइड नोट - शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कई एंगल से जांच में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad3.jpg

गाजियाबाद. थाना सिहानी गेट इलाके के मॉडल टाउन कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों ने गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का शव उनके ही निवास स्थान पर पंखे से लटके होने की खबर सुनी। आनन-फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कई पहलुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि शव के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग, आप भी रहें सावधान

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार मूलरूप से मेरठ के रहने वाले थे। वर्ष 2020 में उनकी पहली पोस्टिंग एचजेएस के पद पर हुई थी। फिलहाल वह कोर्ट नंबर-9 में तैनात थे। योगेश कुमार अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके की ईस्ट मॉडल टाउन कॉलोनी में स्थित जज रेजीडेंसी में रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनके परिवार वालों ने उनके कमरे में उनका शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वह केवल यही कह रही है कि अभी कई एंगल से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आपसी रंजिश के चलते 6 वर्षीय मासूम की कर दी हत्या, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग