
ग़ाजिय़ाबाद। महानगर में दो दिन पहले कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा सकती है। इसके लिए पुलिस की दो टीमें आरोपी हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली है। इनमें से कुछ कैमरों में बाइक सवार तीन हत्यारे जाते दिखाई दिये है। हालांकि उनका चेहरा साफ न होने के चलते पुलिस की टीमें संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
फॉर्च्यूनर कार में बैठ कर जाते समय बदमाशों ने कारोबारी की थी हत्या
बता दें कि शिवसेना महानगर अध्यक्ष के भांजे अमित सेठ परिवार के साथ कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार स्थित सेक्टर-6 में अपने परिवार के साथ रहते थे। अमित सेठ अपना कारोबार करते थे। बुधवार दोपहर वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर घर से बाहर काम के लिए निकले थे। वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमित सेठ को ओवरटेक कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह जब तक कुछ समझ पाते बदमाश कारोबारी को गोलियों से भूनकर फरार हो गये। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कारोबारी की कॉल डिटेल भी खंगाल रही टीम
एसपी सिटी श्लोक कुमार के अनुसार इलाके के सीसीटीवी कैमरों से बाइक सवारों के कुछ फुटेज मिले है। उसमें आरोपी नजर आ रहे है। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल पर आई कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। दो टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
