
गाजियाबाद। विजयनगर इलाके की अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में रहने वाले कैब चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चारों ने कैब बिजनौर के लिए 2300 रुपए में बुक की गई थी। किराए को लेकर आपस में हुए झगड़े के बाद चारों ने मिलकर कैब चालक की हत्या कर दी। बाद में थाना मसूरी इलाके में शव फेंककर फरार हाे गए थे। गाड़ी भी मसूरी इलाके में ही पुलिस को मिली थी।
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के रहने वाले शिवम की लाश मसूरी इलाके से बरामद हुई थी। आपको बता दें कि शिवम पेशे से टैक्सी ड्राइवर था और एक कंपनी में गाड़ी चलाता था। पुलिस ने उसकी हत्या का खुलासा किया है । पुलिस जांच में पता चला है कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों ने बिजनौर जाने के लिए शिवम से गाड़ी बुक की थी। जिसके बाद वापस लौटने के दौरान शिवम और इन युवकों का पैसों को लेकर विवाद हुआ और चारों युवकों ने मिलकर कैब चालक शिवम की हत्या कर दी और उसके शव को गाजियाबाद के मसूरी इलाके में खेतों में ठिकाने लगा दिया। पुलिस इस हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई थी। आखिर पुलिस ने तमाम अथक प्रयास के बाद इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में रहने वाले शिवम नाम के एक कैब चालक की कार थाना कवि नगर इलाके के सदरपुर में रहने वाले रुपेश, अंकुर और सनी एवं बापूधाम के रहने वाले संजय नाम के द्वारा बिजनौर के लिए 2300 रुपए में कैब बुक की गई थी। वापस लौटते समय पैसों के विवाद को लेकर इन चारों युवकों ने शिवम की गला घोट कर हत्या कर दी और उसके शव को थाना मसूरी इलाके में फेंक दिया था । उन्होंने बताया कि इस पूरे ब्लाइंड केस को खोलने के लिए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिस इन हत्यारों तक जा पहुंची। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। फिलहाल अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
06 Sept 2020 07:53 pm
Published on:
06 Sept 2020 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
