
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण और मतदाता सूची के संबंध में बैठक करते।
गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई।
जिसमें बताया गया कि मतदाता सूची के दावे और आपत्तियों के लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा।
आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2023
आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2023 को और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा। अभियान के दौरान नए मतदाता फार्म-6 भरकर वोटर बन सकते हैं। 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा आनलाइन भी वोट बनवा सकते हैं। सभी मतदाता सूची में सभी प्रकार के संशोधन फार्म बीएलओ, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
बूथ लेबिल एजेंट भी नियुक्त किए गए
बैठक में बताया राजनैतिक दलों की सहभागिता और सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेबिल एजेंट भी नियुक्त किए गए हैं। जिससे कि उन्हें पूरा सहयोग मिल सके। बूथ लेबिल एजेंट एक बार में 10 और दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा करा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए आनलाइन पोर्टल https://voters eci gov.in एवं मोबाइल एप Voter Helpline App की व्यवस्था की है। जिस पर आनलाइन फार्म भर सकते हैं।
सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध
पुनरीक्षण 2023 से सम्बन्धित सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर public domain पर भी उपलब्ध हैं निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एन्ड्राइड मोबाइल ऐप PWD App भी बनाया है। जिसमें दिव्यांग व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत हो सकता है।
बैठक में एडीएम एफआर वेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा और राजनैतिक दलों के लोग उपस्थित रहे।
Published on:
26 Oct 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
