20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT में फिर चमका गाजियाबाद का नाम, मनीष शर्मा ने 99.41 के साथ किया टॉप

कैट राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है जोकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में एडमिशन लेकर मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए होता है।

2 min read
Google source verification
Cat result 2017

गाजियाबाद। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में एक बार से एनसीआर के गाजियाबाद ने अपना वर्चस्व कायम किया है। यहां महानगर में मनीष शर्मा ने 99.41 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहे मनीष गाजियाबाद में कैरियर लॉन्चर से कोचिंग ले रहे हैं। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।

कैट राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है जोकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में एडमिशन लेकर मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए होता है। इस साल जिले के 20 स्टूडेंट्स की तरफ से एग्जाम दिया गया था। जिनमें से 3 छात्र नॉन इंजीनियरिंग फील्ड से हैं और उसमें भी दो छात्राएं शामिल हैं। सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट व बिजनेस स्कूलों में कॉमन दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2017 परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर हुआ था।

यह भी पढ़ें
बेजुबानों के लिए फरिश्ता बनी यह कैंसर पीड़ित लड़की, तस्वीरों में देखें कैसे करती हैं देखभाल

ये इस बार के मेधावी
इस बार की परीक्षा में गाजियाबाद के रवि फेरवानी 92.75 परसेंटाइल, प्रखर सिंह 94.02, मोहन अग्रवाल 97.05, मुक्ता तिवारी 94.13, वर्तिका सिंह 97.06, शुभांगी गर्ग 92.91, अनुराग गोस्वामी 97.9, रश्मि आर्या 94.54, आयुष अग्रवाल 98.14, मयंक सिंह 94.08, वरुण खोखर 92.19, नमन अग्रवाल 97.65, ध्रुव श्रीवास्तव 99.55, शिवम माहेश्वरी 96.76, फरमान अहमद 91.18, अदिति लांबा 90.7, वृंदा 92.75, आयुष श्रीवास्तव 95.59, एश्वर्या कंसल 90.09, नताशा बंसल 93.11, हर्षित 96.8, सागरिका 95.52, शुभि सिंघल 92.64, शौमित अग्रवाल 97.67, जय सिंह 96.6 परसेंटाइल से सफलता हासिल की है।गाजियाबाद में करियर लांचर के डायरेक्टर जयसिंह सजवाण ने बताया कि इस साल 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत स्कोर किया है। इनमें काइट ओर अजय कुमार गर्ग कॉलेज के छात्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
यहां एक कार्यक्रम के दौरान हथियारों के साए में नजर आईं अभिनेत्री नेहा शर्मा-देखें वीडियो

क्या है कैट
देश के प्रतिष्ठित 13 आईआईएम और अन्य बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कैट परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए आईआईएम में होने वाले एडमिशन के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होती है। इसके लिए छात्र प्राइवेट कोचिंग द्वारा भी तैयारी करते हैं। इसका एग्जाम ऑनलाइन होता है। आईआईएम के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान भी कैट स्कोर के आधार पर अपने यहां एडमिशन लेते हैं।