
CBSE Result 2019: 10वीं में टॉप करने वाले छात्र ने बताया अपनी सफलता का राज, देखें वीडियो
गाजियाबाद। CBSE ने 10वीं कक्षा का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें नोएडा-गाजियाबाद समेत 13 छात्रों 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है। जिनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। जिन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। इस वर्ष देहरादून डिविजन में 10वीं कक्षा में 91.1 प्रतिशत छात्र कामयाब हुए हैं। वहीं इस बार गाजियाबाद के तीन छात्रों ने टॉप किया है। जिसके बाद सभी टॉप करने वाले छात्रों के घर खुशी की लहर है।
10वीं में टॉप करने वाले सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के अंकुर मिश्रा ने कहा कि मैं अपनी सफलता के लिए अपने पैरेंट्स, टीचर्स को धन्यवाद करना चाहता हूं। इन्हीं सभी की मेहनत के कारण मैंने ये मुकाम हासिल किया है। अभी मैंने आगे का कोई तय नहीं किया है। हालांकि मैंने पीसीएम ली है। मैंने पढ़ने का समय नहीं टारगेट तय किया था। जितने में समय में वो टारगेट पूरा होता मैं हर रोज उतना ही पढ़ता। पढ़ाई के दौरान स्ट्रैस कम करने के लिए मेरे पेरेंट्स और टीचर्स ने काफी मोटिवेट किया।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि अंकुर बहुत ही हौनार छात्र है। ये नर्सरी कक्षा से ही हमारे स्कूल में पढ़ रहा है। मैंने भी इसकी दो-तीन क्लास ली थी और तभी मुझे लग गया था कि हमारा ये छात्र नेशनल लेवल पर नाम रोशन करेगा। हमें बहुत खुशी है कि हमारे छात्र ने ऑल इंडिया टॉप किया।
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के 7 छात्रों ने किया टॉप
टॉप करने वालों में गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा (एस.ए.जे स्कूल), ईश मदन (चौधरी छबीलदास स्कूल), अपूर्वा जैन (उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स), नोएडा के सिद्धांत पेंगोरिया (लोटस वैली स्कूल), दिव्यांश वाधवा (बाल भारती पब्लिक स्कूल), शिवानी लठ (मयूर स्कूल) और मेरठ के वत्सल वाष्णेय (दिवान पब्लिक स्कूल) शामिल हैं।
Published on:
06 May 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
