12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE टॉप करने वाली हंसिका की ऐसी सच्चाई आई सामने, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर कि ऐसा भी होता है

ग़ाज़ियाबाद की हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) ने किया जिले का नाम रोशन CBSE 12 result Toppers ने 500 में से 499 अंक हासिल कर बनी संयुक्त टॉपर मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) ने भी हासिल किया है 499 अंक

2 min read
Google source verification
hansika shukla

CBSE टॉप करने वाली हंसिका की ऐसी सच्चाई आई सामने, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर कि ऐसा भी होता है

गाजियाबाद. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12 result) आने के साथ ही गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, पश्चिमी यूपी के इन दोनों जिले की बेटियों ने गुरुवार को घोषित सीबीएसई 12वीं के परिणाम में संयुक्त रूप से अव्वल मुकाम हासिल किया है। गाजियाबाद की रहने वाली हंसिका (Hansika) दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उनके देश में फर्स्ट (CBSE 12 Topper) आने पर जब पत्रिका संवादाता ने स्कूल अध्यापिका से बात की तो उन्होंने बताया कि हंसिका हमेशा अनुशासन का पालन करने के साथ ही एजुकेशन को प्राथमिकता देती थी।

यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं के अहम किरदार दरोगा हप्पू सिंह मुस्लिम के यहां की गौ सेवा, बताई हैरान करने वाली वजह

ग़ाज़ियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है। अपनी इस सफलता पर हंशिका ने कहा कि अगर आपको अच्छे अंक प्राप्त करने हैं तो अपने टीचर की हमेशा मदद लें। उन्होंने बताया कि आगे चलकर वो सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है। हंसिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर और माता-पिता को दिया।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने दिया ऐसा झटका कि इस नेता की बोलती हो गई बंद

हंसिका की मां से जब उनकी सफलता के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हंसिका ने कभी भी कोई ट्यूशन नहीं लिया। ये उसकी अपनी मेहनत है। उसका हमेशा से ही पढ़ाई की तरफ झुकाव रहा है। जिसका नतीजा आज आप लोगों के सामने है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है।

वहीं, स्कूल टीचर ने कहा कि हंशिका ने स्कूल ही नहीं, बल्कि देश में टॉप किया है। इसलये खुशी ज़्यादा हो रही है। हंसिका अनुशासन का पालन करती हैं। हंसिका ने साइक्लोजि 100 अंक , हिस्ट्री में100 अंक, पोलिटिकल साइंस 100 अंक और इंग्लिश में 99 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं और आशा करती हूं कि आगे भविष्य में भी ऐसे ही अव्वल स्थान प्राप्त करें।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग