
मिनटों में बुलेट ले उड़े चोर, तीसरी आंख में हुए कैद, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा -देखें वीडियो
गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दोपहिया वाहनों की चोरी में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं अब गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में भी एक ऐसा मामला सामने आया है।जहां पर एक जिम के नीचे खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल पर वाहन चोरों ने बड़ी आसानी से हाथ साफ कर दिया।यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सीसीटीवी फुटेज में आई तस्वीर के आधार पर पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी गई आरोप है कि तहरीर तो ले ली गई।और फुटेज के आधार पर उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी की सिफारिश पर एक आरोपी को छोड़ भी दिया गया।और वह लाल यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
जिम के बाहर खड़ी थी बुलेट बाइक
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के खेड़ा धर्मपुरा निवासी सोनू सोमवार शाम को इंदिरापुरम में स्थित जिम में बुलट मोटरसाइकिल से शाम 5 बजे गया था।उन्होंने अपनी बाइक जिम के बाहर खड़ी कर दी थी।और वह खुद जिम में चले गए।जिस वक्त वह जिम से बाहर निकला तो उन्हें अपनी बुलेट बाइक गायब मिली।और यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।चोर सीसीटीवी फुटेज में दिख भी रहे है।इसकी शिकायत उन्होंने थाना इंदिरापुरम पुलिस को दी और वह सभी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गये।
पुलिस पर लगाया आरोपी को पकड़कर छोड़ने का आरोप
आरोपियों की पहचान होने पर आरोप है कि पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में भी ले लिया। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को कुर्सी पर बैठाया और देर रात्रि पुलिस ने उसे छोड़ दिया। जिससे नाराज लोगों थाना प्रभारी नजीर अहमद से मिले। लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई ।पीड़ित ने कहा अब वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेंगे। और पुलिस का विरोध और घेराव किया जाएगा।
Published on:
19 Dec 2018 01:42 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
