
यदि आप भी पहनते हैं सोने के गहने तो यह खबर आपके लिए है
गाजियाबाद। यदि आप सोने के गहने पहनने के शौकीन हैं और दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं तो शायद यह खबर आपके लिए खास साबित हो सकती है। गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश जनपद में वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। बाइक सवार दो बदमाशों ने गुरुवार को इंदिरापुरम इलाके में एक शख्स की चेन उस वक्त झपट ली, जब वह अपने कुत्ते को सड़क पर घुमाने जा रहा था। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
अब पुरुषों को बना रहे निशाना
जनपद गाजियाबाद में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भले ही नई-नई योजनाएं तैयार कर रही हों लेकिन हकीकत पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधों में कमी नहीं आ रही है। खासतौर से जनपद में चेन स्नैचरों का खास आतंक है। यहां चेन स्नैचर इस कदर हावी हैं कि पहले महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाया करते थे। अब चेन स्नैचर पुरुषों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। चेन स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है।
दो बदमाशों ने झपट ली चेन
गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने कुत्ता सड़क पर घुमा रहे एक युवक की सोने की चेन झपट ली। युवक ने गले में सोने की चेन पहनी हुई थी। मौका पाते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी चेन झपट ली। जब तक वह युवक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने अपनी शिकायत थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई है।
फुटेज के आधार पर पहचान कर रही पुलिस
एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें चेन स्नैचर एक युवक की चेन झपटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
06 Jul 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
