
गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल राजनगर एक्सटेंशन पर एक चार्टर्ड बस में भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में बैैठी सवारियों के बीच में हड़कंप मच गया। लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी बस में लगी आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन आग इतनी विकराल रही कि लोग इस पर काबू पाने में असमर्थ रहे। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम एक फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने बस में लगी आग को बुझा दिया। हादसे में किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी।
जय चार्टर्ड बस मेरठ और दिल्ली के बीच रोजाना ड्यूटी जाने वाले लोगों को ले जाती थी। शनिवार को रोजाना की तरह बस दिल्ली से सवारियों को लेकर मेरठ जा रही थी। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर पहुंचने पर बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में बड़ी संख्या में सवारी मौजूद थी।। जैसे ही बस में धुंआ निकलना शुरू हुआ अंदर बैठे लोग खिड़़की से बाहर होना शुरू हो गए। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी सवारियों को बाहर निकालने में मदद की। बताया जा रहा है कि सभी सवारियों के सुरक्षित आने के बाद में आग और भी तेज हो गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सबसे व्यस्त चौराहे पर आग लगने की वजह से खासा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घंटाघर दमकल स्टेशन के प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो। गनीमत रही कि सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Updated on:
03 Mar 2018 06:16 pm
Published on:
03 Mar 2018 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
