
गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद को अपराध मुक्त कराए जाने के उद्देश्य से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उधर, एसएसपी द्वारा लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके चलते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वसुंधरा चौकी इंचार्ज को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के एसएसपी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार उन्हें जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसमें 1 वर्ष की नियुक्ति की अवधि में वसुंधरा चौकी क्षेत्र में कुल 121 दोपहिया और 30 चारपहिया वाहन चोरी दिखाए गए हैं। जिसके सापेक्ष में बरामदगी मात्र पांच वाहनों की दरशाई गई है।
उसमें भी सिर्फ एक ही उस चौकी/थाना क्षेत्र से बरामद है, बाकी अन्य थाना क्षेत्रों से बरामद हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएससी द्वारा इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज जितेंद्र बालियान को लापरवाह माना गया है और तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने सभी चौकी इंचार्ज को हिदायत दी है कि यदि इस तरह से यदि कोई विशेष अपराध उनकी चौकी क्षेत्र में निरंतर होता है, तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
04 Mar 2020 05:43 pm
Published on:
04 Mar 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
