19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी ने मांंगी 1 वर्ष की रिपोर्ट तो खुल गई पुलिसकर्मियों को पोल, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

Highlights: -एसएसपी द्वारा लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है -एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वसुंधरा चौकी इंचार्ज को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है -वहीं इसके बाद से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification
ssp_kalanidhi_naithani_1574674658.jpg

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद को अपराध मुक्त कराए जाने के उद्देश्य से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उधर, एसएसपी द्वारा लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके चलते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वसुंधरा चौकी इंचार्ज को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े चंद मिनटों में ही स्काॅर्पियो उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के एसएसपी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार उन्हें जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसमें 1 वर्ष की नियुक्ति की अवधि में वसुंधरा चौकी क्षेत्र में कुल 121 दोपहिया और 30 चारपहिया वाहन चोरी दिखाए गए हैं। जिसके सापेक्ष में बरामदगी मात्र पांच वाहनों की दरशाई गई है।

यह भी पढ़ें: गोली चलाने वाले शाहरुख को लेकर शामली पहुंची दिल्ली पुलिस, एसपी बोले- नहीं है कोई जानकारी

उसमें भी सिर्फ एक ही उस चौकी/थाना क्षेत्र से बरामद है, बाकी अन्य थाना क्षेत्रों से बरामद हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएससी द्वारा इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज जितेंद्र बालियान को लापरवाह माना गया है और तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने सभी चौकी इंचार्ज को हिदायत दी है कि यदि इस तरह से यदि कोई विशेष अपराध उनकी चौकी क्षेत्र में निरंतर होता है, तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।