
गाजियाबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे। यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि हमारे संगठन द्वारा रात्रि चौपाल का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में अब 12000 सभाएं हो चुकी हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमारे कार्यकर्ता प्रथम चरण के कार्यक्रम के समय कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में व्यस्त रहे। पिछले चार साल के कार्यकाल मेें पीए मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने 115 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, जिनका केंद्र बिंदु गांव, गरीब, किसान और महिलाएं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए ऋणमोचन योजना चलाई है। इससे पहले सीएम योगी के गाजियाबाद पहुंचने से पहले लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर पर रविवार की रात को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचे।
उन्होंने पुलिस चौकी में भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल विधायक ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का मुकदमा अज्ञात में दर्ज काराया है। कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली सीएम योगी की बैठक में यह मुद्दा मुख्य रूप से उठने की संभावना है। सीए योगी की इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, भाजपा पश्चिमी यूपी के प्रभारी विजय बहादुर पाठक एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी का यह दौरा 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हुआ है।
Published on:
18 Jun 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
