
लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद सीएम योगी का हुआ ऐसा स्वागत, देखकर कांग्रसी भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे। जहां पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होने दिल्ली जाना था। लेकिन इससे पहले वह हिंडन एयरबेस पर उतरे और यहां से उनका काफिला गाजियाबाद एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली की तरफ रवाना हुआ। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही सीएम के जोरदार स्वागत की तैयारी में खड़े रहे।
इसके अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मानसिंह और गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा अपने समर्थकों के बीच सुबह से ही योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर आशा शर्मा ने बताया कि देश भर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाकर जीत दिलाई है और अब जनता सब कुछ जान चुकी है। भारतीय जनता पार्टी में अब देशवासियों ने अपना विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए और इसके अलावा देश हित में तमाम कार्य किए जाने के चलते देशवासियों ने दोबारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुनने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के अलावा गाजियाबाद के हजारों लोग उनके स्वागत के लिए सुबह से ही पलके बिछाए बैठे हैं।
Updated on:
25 May 2019 03:06 pm
Published on:
25 May 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
