
Big Breaking: कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी, इस ब्राह़मण प्रत्याशी का टिकट कटा, देखें पूरी सूची
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रथम चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं, वहीं सोमवार देर रात को कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद और बुलंदशहर के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है। कांग्रेस ने मेरठ से अपने ब्राह्मण प्रत्याशी का टिकट काट दिया है। वहां से वैश्य को टिकट दिया गया है।
मेरठ से कटा टिकट
सोमवार रात काे कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी। इसमें बुलंदशहर से पूर्व विधायक बंशीलाल पहाड़िया और गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया गया है। डॉली शर्मा गाजियाबाद से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके अलावा लिस्ट में हरेंद्र अग्रवाल का भी नाम है। जिन्हें मेरठ से टिकट दिया गया था। मेरठ लोकसभा सीट से डॉ. ओपी शर्मा का टिकट कट गया है। वहां से हरेंद्र अग्रवाल को टिकट देकर वैश्य कार्ड खेला गया है। आपको बता दें कि गाजियाबाद और मेरठ में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 18 मार्च से नामांकन शुरू हो चुके हैं। जबकि बुलंदशहर में 18 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहां आज यानी 19 मार्च से नामांकन शुरू होंगे।
Published on:
19 Mar 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
