10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का ऐलान, सबसे पहले इस प्रोग्राम की करेंगे शुरूआत

Highlights: -Ajit Pawar के इस्तीफा देने के बाद Devendra Fadnavis ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया -वहीं इस पर Congress की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है -कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rajiv Tyagi ने BJP पर जमकर निशाना साधा

2 min read
Google source verification
maxresdefault_2.jpg

गाजियाबाद। महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीन दिन की भाजपा सरकार मंगलवार को गिर गई। डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने इस्तीफे (Resignation) का ऐलान कर दिया। वहीं इस पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी (Rajiv Tyagi Congress) ने कहा कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है। संविधान दिवस के दिन भाजपा रूपी अलोकतांत्रिक शक्ति परास्त हुई और जिस तरह से भाजपा के विरूध कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए गठबंधन किया। यह दर्शाता है कि महाराष्ट्र अब प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : साक्षी मिश्रा के बाद बागपत की लड़की ने परिवार से बताया जान का खतरा, घर से भागकर की लव मैरिज

त्यागी ने कहा कि जितने भी अभी तक भ्रष्टाचार के मामले रहे देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के उन्हें खोलकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने का काम कांग्रेस करेगी। प्रदेश के नौजवानों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए भी कांग्रेस संकल्पित है। कांग्रेस ये मानती है कि लड़ेंगे और जीतेंगे।

अजीत पवार पर दिया ये जवाब

वहीं अजीत पवार के एनसीपी में वापस आने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारा गठबंधन शरद पवार की एनसीपी से है। वह एक सम्मानित नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। जिस तरह से पूरा घटनाक्रम घटा है वह दर्शाता है कि भाजपा सत्तालोलुपत है। गोवा में, उत्तराखंड में, मेघालय में और कर्नाटक में जिस तरह से भाजपा ने किया। आज कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के सामने भाजपा परास्त हुई।

यह भी पढ़ें: यूपी की महिला IPS ने IAS के साथ लिए सात फेरे, अब चर्चा में आ गई शादी

शिवसेना का होगा मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में साफ नजर आ रहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि जो भी तय होगा और शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। वैसे मुख्यमंत्री के चेहरे से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि जो हमारा न्यूनतम साझा प्रोग्राम हम जल्द से जल्द लागू करेंगे। महाराष्ट्र में किसानों की बड़ी समस्या है। नौजवानों और किसानों को इससे बड़ा लाभ होगा। कांग्रेस के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और अब महाराष्ट्र भी तरक्की करेगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग