23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 कुंडीय महायज्ञ में आमिर से अभय बना युवक, लगाए जय श्रीराम के नारे

गाजियाबाद के रामलीला मैदान में चल रहेे 51 कुंडीय महायज्ञ में दिल्ली के रहने वाले आमिर ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम अभय रख लिया है। आमिर ने कहा कि 51 कुंडीय महायज्ञ में वह हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा करता है। अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय रख लिया है। इसकेे बाद अभय बने युवक ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

2 min read
Google source verification
conversion-case-amir-became-abhay-in-51-kundiya-mahayagya.jpg

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रविवार को 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां पर अलग-अलग हवन कुंड बनाकर 51 ब्राह्मणों की तरफ से यज्ञ किया गया। प्रत्येक कुंड पर कई यजमानों ने हवन में आहूति देकर 51 कुंडीय महायज्ञ का धर्म लाभ उठाया। अचानक मौजूद ब्राह्मण और अन्य लोग उस वक्त हैरान रह गए। जब दिल्ली का रहने वाला आमिर नाम का एक युवक इस आयोजन में पहुंचा और सभी के सामने कहा कि 51 कुंडीय महायज्ञ में मैं यह घोषणा करता हूं कि हिंदू धर्म अपना रहा हूूं। अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय रख लिया है। यह घोषणा करने के बाद आमिर से अभय बने युवक ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि लोनी इलाके के रामलीला मैदान में 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसी दौरान दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला एक आमिर नाम का युवक महायज्ञ में पहुंचा। उसने जानकारी दी कि वह अविवाहित है और दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता है। उसने अपनी मर्जी से ही हिंदू धर्म अपनाया है और अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय नाम रख लिया है। वह लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहा था।

यह भी पढ़ेें- 26 दिन में 1600 किमी साइकिल चलाकर तेलंगाना से मथुरा पहुंचा युवक, राष्ट्रपति से करेगा ये मांग

बोला- अपनी मर्जी से ही अपनाया हिंदू धर्म

उन्होंने बताया कि आमिर का कहना है कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से ही थे। जब वह पैदा हुआ तो उन्हें कुछ पता नहीं था कि वह वास्तविक कौन से धर्म से हैं। लेकिन, अब उन्हें पता चला है कि वह जिस धर्म के अनुसार चल रहा है, वह उसका धर्म नहीं है। वह दूसरे धर्म से है। इसलिए अब आमिर से अभय बने युवक ने अपनी मर्जी से ही हिंदू धर्म अपनाया है।

यह भी पढ़ेें- वासंतिक नवरात्र तीसरा दिन : मां सौभाग्य गौरी और भगवती चंद्रघंटा के दर्शन को लंबी कतार

माथे पर चंदन का टीका लगाकर किया अभिनंदन

धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि युवक ने खुद ही चंदन का टीका भी लगवाने के लिए कहा। जिसके बाद ब्राह्मणों ने उसके माथे पर चंदन का टीका लगाकर उसका अभिनंदन भी किया।