
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रविवार को 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां पर अलग-अलग हवन कुंड बनाकर 51 ब्राह्मणों की तरफ से यज्ञ किया गया। प्रत्येक कुंड पर कई यजमानों ने हवन में आहूति देकर 51 कुंडीय महायज्ञ का धर्म लाभ उठाया। अचानक मौजूद ब्राह्मण और अन्य लोग उस वक्त हैरान रह गए। जब दिल्ली का रहने वाला आमिर नाम का एक युवक इस आयोजन में पहुंचा और सभी के सामने कहा कि 51 कुंडीय महायज्ञ में मैं यह घोषणा करता हूं कि हिंदू धर्म अपना रहा हूूं। अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय रख लिया है। यह घोषणा करने के बाद आमिर से अभय बने युवक ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि लोनी इलाके के रामलीला मैदान में 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसी दौरान दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला एक आमिर नाम का युवक महायज्ञ में पहुंचा। उसने जानकारी दी कि वह अविवाहित है और दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता है। उसने अपनी मर्जी से ही हिंदू धर्म अपनाया है और अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय नाम रख लिया है। वह लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहा था।
बोला- अपनी मर्जी से ही अपनाया हिंदू धर्म
उन्होंने बताया कि आमिर का कहना है कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से ही थे। जब वह पैदा हुआ तो उन्हें कुछ पता नहीं था कि वह वास्तविक कौन से धर्म से हैं। लेकिन, अब उन्हें पता चला है कि वह जिस धर्म के अनुसार चल रहा है, वह उसका धर्म नहीं है। वह दूसरे धर्म से है। इसलिए अब आमिर से अभय बने युवक ने अपनी मर्जी से ही हिंदू धर्म अपनाया है।
माथे पर चंदन का टीका लगाकर किया अभिनंदन
धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि युवक ने खुद ही चंदन का टीका भी लगवाने के लिए कहा। जिसके बाद ब्राह्मणों ने उसके माथे पर चंदन का टीका लगाकर उसका अभिनंदन भी किया।
Published on:
04 Apr 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
