29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी का कार्ड देने के बहाने खुलवाया व्यापारी के घर का दरवाजा और फिर बंधक बनाकर की लूट- देखें वीडियो

Highlights स्क्रैप व्यापारी के घर शादी का कार्ड देने के बहाने ली थी एंट्री बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर की लूट लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गये बदमाश

2 min read
Google source verification
DEMO.jpg

DEMO

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन स्थित पप्पू कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी के घर लाखों की लूट को वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने घर के अंदर घुसे और वहां मौजूद महिला को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपए की कीमत के चांदी और सोने के जेवरात के अलावा करीब सवार लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गये।

जामिया और अलीगढ़ में हंगामे के बाद बुलंदशहर में बनाया गया कंट्रोल रूम, जारी किया गया नंबर- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, थाना साहिबाबाद इलाके की शालीमार गार्डन पप्पू कलोनी में स्क्रैप व्यापारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। स्क्रैप व्यापारी सोमवार सुबह रोजाना की तरह बद्रीश अपने काम पर गए हुए थे । उनकी पत्नी मुन्नी बेगम घर पर अकेली थी। बेटी अपनी नानी के पास गई हुई थी। दोपहर करीब 11 बजे दो लोग शादी का कार्ड देने के बहाने घर पहुंचे। जैसे ही मुन्नी बेगम ने दरवाजा खोला वैसे ही बदमाश ने शादी का कार्ड पति का नाम लिखा हुआ दिया। मुन्नी बेगम ने कार्ड पढऩे की कोशिश की, तभी बदमाश ने धक्का देकर मुन्नी बेगम को नीचे गिरा दिया। मुन्नी बेगम ने बताया कि दूसरे बदमाश ने गेट बंद कर दिया और उनके मुंह में कपड़ा ठूस दिया गया। उनके हाथ-पांव भी बांध दिये। वही दूसरे बदमाश ने पिस्टल और चाकू की नोक पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद बदमाश घर मे रखें लाखों रुपये और सोना लूट लिया। इसके बाद बदमाश घर का बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गये।

महिला ने बंधक मुक्त होकर पुलिस को दी सूचना

महिला ने किसी तरह बंधक मुक्त होकर शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार से पूछताछ कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया है। उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है । पीडि़त परिवार द्वारा तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।