10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध की डेयरी पर कार से पहुंचे आधा दर्जन बदमाश, मिनटों में ले गये लाखों रुपये की 5 भैंस- देखें वीडियो

Highlights डेयरी संचालक को हथियारों के बल पर लेकर की लूट बदमाशों के फरार होने पर पीडि़त ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले ही पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही हो, लेकिन उसके बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। रविवार रात भी आधा दर्जन बदमाशों ने थाना लोनी टोनिका सिटी इलाके कि चमन विहार कॉलोनी में एक दूध की डेयरी को अपना निशाना बनाया। एसयूवी कार में पहुंचे बदमाश हथियारों के बल पर लाखों रुपये की पांच भैंस लेकर फरार हो गये। पीडि़तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

PCS Officer ने बेटे की शादी में पेश की बड़ी मिसाल, दहेज के रूप में लिया सिर्फ एक पौधा

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी कि चमन विहार कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट में रविंद्र डेरी चलाता है। रविंद्र का कहना है कि रात करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच करीब आधा दर्जन बदमाश बड़ी एसयूवी कार में सवार होकर डेरी पर पहुंचे। जब तक कोई कुछ समझ पाता उन्होंने उन्होंने रविंद्र को हथियारों के बल पर लेकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद गले में भी रस्सी का फंदा लगा दिया। और फिर डेयरी पर खड़ी पांच भैंसो को लेकर आरोपी फरार हो गये। रविंद्र का कहना है कि करीब भैंस की कीमत करीब छह लाख रुपये है। बदमाशों के फरार होने के बाद रविंद्र द्वारा इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पेड़ काटने के लिए दोस्तों ने घर से बुलाया युवक और फिर दे दी मौत की सजा

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी रमेश राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब आधा दर्जन बदमाश डेरी से 5 भैंस और एक बच्चे को लेकर फरार हो गए हैं। सूचना के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग