
गाजियाबाद. शहर में बदमाशों के हौसले खासे बुलंद है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं, जिसके चलते थाना विजय नगर इलाके में चरण सिंह कॉलोनी में दिन निकलते ही बदमाशों ने गली नम्बर एक में रहने वाले शिवराम के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया । शिवराम के पड़ोसी ने बताया कि आगे के रास्ते से शादी के कार्ड देने के बहाने से चोर दाखिल हुए। घटना के वक्त घर में अकेली वृद्ध महिला थी। बदमाशों ने महिला के मुह पर टेप लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, शिवराम का कहना है कि घर में रखा करीब 1 लाख 75 हजार केश और गहने लेकर बदमाश ऊपर के रास्ते से फरार हो गए, जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के मुंह पर लगी टेप बरामद कर जांच शुरू कर दी है। उधर, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना विजय नगर थाना अध्यक्ष नागेंद्र चौबे ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
01 Mar 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
