31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में डाक कांवड़, करंट से कांवड़ियां की मौत- सात कांवडिये झुलसे; भड़का गुस्सा लगाया जाम

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में हाईटेशन लाइन की चपेट में डाक कांवड़ आने से एक कांवडियां की मौत हो गई। हादसे में सात कांवडियां बुरी तरह से झुलस गए।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में डाक कांवड़, करंट से कांवड़ियां की मौत- सात कांवडिये झुलसे; भड़का गुस्सा लगाया जाम

हाइटेंशन लाइन की चपेट में डाक कांवड़, करंट से कांवड़ियां की मौत- सात कांवडिये झुलसे

Ghaziabad News: बंथला चिरोड़ी मार्ग पर बुधवार रात गैस सिलिंडर से भरे ट्रक को बचाने में डाक कांवड़ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हादसे में एक कांवड़िया गौरव की मौत हो गई। करंट से सात कांवड़िये झुलस गए हैं। सूचना के बाद गांव के लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने हाइवे बंद करते हुए हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और झुलसे कांवड़ियों को पास के अस्पताल पहुंचाया। लोगों के गुस्से को देख घटनास्थल पर ग्रामीण जोन के तीन थानों का फोर्स मौके पर तैनात किया गया है। चिरोड़ी गांव के जयवीर ने बताया कि बुधवार को गांव से तीन डाक कांवड़ हरिद्वार के लिए निकली थी।

दो डाक कांवड़ शाम को निकल गई थी। जबकि तीसरी डाक कांवड़ रात करीब नौ बजे निकली। घर से निकलने के बाद सभी कांवड़िए गांव के मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस बीच कांवड़ियों ने गाड़ी में डीजे लगाया। पूरी तैयारी करने के बाद कांवड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जैसे ही डाक कांवड़ बंथला चिरोड़ी रोड पर पहुंचे तो सामने से गैस सिलिंडर से भरा ट्रक आ गया। उसके चालक ने अपना ट्रक निकालने का प्रयास किया लेकिन वह डाक कांवड़ से टकरा गया। डाक कांवड़ के चालक ने दूसरी तरफ गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया तो वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे डाक कांवड़ में करंट उतर आया। जिसमें एक कांवड़िया की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से झुलस गए। कांवड़ियों के परिजनों ने अधिकारियों से आर्थिक मुआवजा और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।

एसडीएम ने दिया आश्वासन
घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत डाक कांवड़ और ट्रक को हटवा दिया। एसडीएम साल्वी अग्रवाल ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। देर रात तक मुख्य रोड पर परिजनों का हंगामा और धरना प्रदर्शन चलता रहा। उधर, झुलसे कांवड़ियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि करंट से झुलसे कांवडियों को अस्पताल पहुंचाया गया । परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जांच के बाद आरोपी चालक पर कार्रवाई होगी।