
गाजियाबाद. दिवाली पर पार्टी करना यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को बहुत भारी पड़ गया है। इस पार्टी में मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम को एसएसपी आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है एक फ्लैट में बार बालाओं की डांस पार्टी के आयोजन को लेकर हुए विवाद में सब इंस्पेक्टर और उसके साथियों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी। इसकी गोपनीय जांच के आदेश एसएसपी ने दिए थे, जिसमें बिल्डर के साथ ही पार्टी आयोजन में एक दरोगा की भूमिका भी सामने आई थी। एसएसपी ने इस दरोगा की भूमिका के भी जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, मसूरी थाना क्षेत्र में अध्यात्मिक नगर पुलिस चौकी के सामने एक सोसाइटी है। इस सोसाइटी में एि ट्रांसपोर्टर का फ्लैट है। जानकारी के अनुसार इस फ्लैट में दीपावली के मौके पर एक पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में ट्रांसपोर्टर के साथ सब इस्पेक्टर जितेंद्र गौतम अपने कुछ दोस्त के संग मौजूद था। पार्टी में बार बालाओं को डांस करने के लिए भी बुलाया गया था। दरोगा जी ने पहले डांस पार्टी का लुत्फ उठाया। उसके बाद एक बार बाला पर दरोगा जी का दिल आ गया। आरोप है कि इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने वहां बार बालाओं के साथ हमबिस्तर होने का प्रयास किया तो बार बालाओं और इरफान ने इसका विरोध किया। इस पर सब इंस्पेक्टर ने बार बालाओं के साथ बदसलूकी की और इरफान के साथ भी जमकर मारपीट की।
इस मामले में शनिवार को थाना मसूरी में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम और 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है और केस की जांच सीओ आकाश पटेल को दी गई है।
Published on:
07 Nov 2021 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
