9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिसेक्स सैलून में युवती के बालों पर नहीं चढ़ा कलर तो कोर्ट ने दी मालकिन को यह सजा

गाजियाबाद के वैशाली के महागुन मॉल में स्थित यूनिसेक्स सैलून का मामला

2 min read
Google source verification
Hair Colour

यूनिसेक्स सैलून में युवती के बालों पर नहीं चढ़ा कलर तो कोर्ट ने दी मालकिन को यह सजा

गाजियाबाद। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने सैलून में दो बार बाल कलर कराए लेकिन उसके बालों पर रंग नहीं चढ़ा। इसके बाद उसने उपभोक्ता फाेरम का दरवाजा खटखटाया। उपभोक्तk फाेरम ने सुनवाई के बाद सैलून संचालिका पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही पीड़िता को पूरे रुपये वापस करने के लिए भी 60 दिन का वक्त दिया गया। यह भी कहा कि अगर वह समय से यह रकम अदा नहीं करते हैं तो 10 फीसदी ब्याज के साथ ये रुपये पीड़िता को देने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: इस महिला IAS ने कहा- ईमानदारी की मिल रही सजा, उत्पीड़न के ये तरीके जानकर रो देंगे आप

वैशाली में था सैलून

मामला गाजियाबाद के वैशाली के महागुन मॉल में स्थित यूनिसेक्स सैलून का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2015 में वहां पिंकी सेठिया यूनिसेक्स सैलून था। 10 अक्टूबर को यहां दिल्ली की रहने वाली श्रुति गांधी पहुंची थीं। उन्होंने इस सैलून पर बालों में कलर के साथ उन्हें स्ट्रेट कराया था। इसके लिए उन्होंने वहां सात हजार रुपये का भुगतान किया था। सैलून में कलर तो कर दिया गया लेकिन उनके बालों पर रंग नहीं चढ़ा। इसके बाद वह दोबारा सैलून में गईं। वहां उन्होंने फिर से बालों को कलर व स्ट्रेट कराया। इसके बावजूद उनके बालों पर मनचाहा रंग नहीं हो पाया। इतना ही नहीं उनके बाल भी स्ट्रेट नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें: देश का सबसे सस्ता फाेन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का मालिक गिरफ्तार

सैलून की मालकिन ने नहीं वापस किए रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी बार भी रिजल्ट नहीं मिलने पर श्रुति ने सैलून की संचालिका से रुपये वापस मांगे। इस पर सैलून की मालिक ने रुपये देने से इंकार कर दिया और उन्हें फिर से यह ट्रीटमेंट कराने को कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने ऐसा कराने पर अपने बाल खराब होेने की बात कही और रुपये वापस करने की ही मांग की लेकिन सैलून संचालिका ने इससे साफ इंकार कर दिया।

देखें वीडियो: किसानों का प्रदर्शन, दूध और सब्जी सड़को पर फेंकी

उपभोक्ता फोरम में की शिकायत

इसके बाद श्रुति ने 5 मई 2016 को उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान सैलून संचालिका की तरफ से कहा गया कि उन्होंने शिकायतकर्ता को तीसरी बार बालों का ट्रीटमेंट कराने को कहा था लेकिन वह नहीं आई। इस पर फोरम ने सैलून की मालिक को चार हजार रुपये देने का आदेश दिया। उनसे यह रकम 60 दिन के अंदर श्रुति को देने को कहा गया।

यह भी पढ़ें:जानिये, क्यों भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने पीएम मोदी से कहा- मुझे जेल भेज दो


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग