
गाजियाबाद। कोविड-19 (COVID 19) महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। इस बीच दिल्ली (Delhi) से गाजियाबाद (Ghaziabad) आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार बना हुआ था। गाजियाबाद में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते देख डीएम ने कुछ समय पहले आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत दिल्ली—गाजियाबाद बॉर्डर (Delhi-Ghaziabad Border) को सील कर दिया गया था। शुक्रवार से दिल्ली—गाजियाबाद बॉर्डर खुल गया है। अब दिल्ली से आने वालों को कोई पास नहीं दिखाना होगा।
कुछ दिन पहले तक तैनात थी पुलिस
यह तस्वीर गाजियाबाद—दिल्ली बॉर्डर की है। वहां पर एक दिन पहले तक बड़ी संख्या में गाजियाबाद पुलिस बल तैनात रहता था। दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को बगैर पास के अनुमति नहीं थी। लेकिन शुक्रवार की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोग बेरोकटोक गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे हैं। यह सब गाजियाबाद के जिलाधिकारी (DM) द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के बाद ही देखने को मिला है।
नई गाइडलाइन में मिली इजाजत
दिल्ली से आने वाले लोगों को पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती थी। यानी उन्हें पास बनवाना होता था। इसके बाद ही वह गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर सकते थे। लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसमें साफ तौर पर लिखा गया कि अब दिल्ली से आने वाले लोग गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। बशर्ते दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोग रेड जोन की सीमा में प्रवेश न करें। यानी रेड जोन में किसी को भी आने—जाने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं वहां रहने वाले लोग भी घर से बाहर नहीं निकलने दिए जा रहे हैं। यदि रेड जोन के अलावा गाजियाबाद की सीमा में लोग प्रवेश करते हैं तो वे बेरोकटोक गाजियाबाद आ सकते हैं।
Updated on:
23 May 2020 11:17 am
Published on:
23 May 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
