13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: यूपी के इस जिले में 6 डिग्री पहुंचा तापमान, यहां तो पारा जीरो से नीचे माइनस में पहुंच गया

गाजियाबाद में न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहा, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा

2 min read
Google source verification
Delhi NCr Weather

यूपी के इस जिले में 6 डिग्री पहुंचा तामपान, यहां तो पारा जीरो से नीचे माइनस में पहुंच गया

गाजियाबाद। दिल्‍ली-एनसीअार में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिखने लगा है। दिन का तापमान भले ही 22-23 डिग्री चल रहा हो लेकिन रात का पारा हड्डी गलाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। गाजियाबाद में बुधवार के न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहा, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा। अगर बात दिल्‍ली और नोएडा की करें तो नोएडा का न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री जबक‍ि दिल्‍ली का 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:यूपी के इन जिलों में आ सकता है 8.5 तीव्रता का भूकम्प

एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा। गाजियाबाद मेंं रात में न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री पहु्ंच सकता है जबक‍ि दिन का तामपान 21 से 23 के बीच में रहेगा। अनुमान है कि शुक्रवार को न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है। सुबह के समय हल्‍की धुंध छाई रहेगी जबक‍ि दिन में धूप खिली रहेगी। रात और दिन के तापमान में करीब 15 डिग्री का अंतर बना रहेगा, जिससे बीमारियां भी हो सकती हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। वहीं, दिल्‍ली में बुधवार को न्‍यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया। इसकी वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासा, गो तस्करों ने लाइसेंसी बंदूक से मारी थी गोली

कटरा का तापमान

पंजाब में आदमपुर में तो न्‍यनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फरीदकोट का भी न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा। जम्मू और कश्मीर में तो कुछ जगह पारा माइनस में पहुंच गया है। जम्मू में रात का पारा छह डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में रात का तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। नए साल पर वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को भी खूब गर्म कपड़े लेकर जाने पड़ेंगे। वहां अगले एक हफ्ते तक न्‍यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 16 से 18 के बीच रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:शाहरूख खान ने 'जीरो' से जुड़ी बतार्इ कुछ एेसी बातें, फिल्म देखने के लिए आप हो जाएंगे मजबूर


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग