11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Delhi NCR Pollution: UP के इस शहर में लोगों को हो रही आंखों में जलन और शरीर में खुजली- देखें वीडियो

Highlights Delhi NCR में छाई हुई है धुंध Ghaziabad में AQI 476 पर पहुंचा Diwlai के बाद AQI में हुआ इजाफा

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-10-30-12h17m53s590.png

गाजियाबाद। दिल्‍ली एनसीआर (Delhi NCR) में इन दिनों धुंध छाई हुई है। प्रदूषण के कारण यहां की हवा काफी खराब है। गाजियाबाद (Ghaziabad) भी अलर्ट जोन में है। गाजियाबाद को पूरे देश में सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहर माना जा रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 476 पर पहुंच चुका है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:Video: Diwali पर पटाखे जलाने का ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी, कार में फूट रहे थे 'बम'

बुजुर्गों और बच्‍चों पर पड़ रहा सबसे ज्‍यादा प्रभाव

साथ ही उनको आंखों में जलन की शिकायत भी हो रही है। बुजुर्गों और बच्चों पर प्रदूषण का काफी प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, गाजियाबाद जिला प्रशासन का कहना है क‍ि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। गाजियाबाद में इन दिनों में प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ा हुआ है। दिवाली (Diwali) के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। मंगलवार को गाजियाबाद में एक्‍यूआई 446 आंका गया था। बुधवार की सुबह यह 476 पर पहुंच गया। प्रदूषण के कारण छाई धुंध के कारण सूरज के भी दर्शन नहीं हुए। वहीं, बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 और नोएडा (Noida) सेक्टर 125 में 270 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Reality Check: प्रेमियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सुविधा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये नंबर!

ये समस्‍याएं आ रही हैं

जनपद के लोगों का कहना है कि दिवाली के बाद उनकी आंखों में जलन होने लगी है। इसके साथ ही शरीर में भी खुजली होने लगी है। इसके अलावा सांस लेने में काफी परेशानी महसूस की जा रही है। लोगों का यह भी मानना है कि आतिशबाजी के कारण भी वायु प्रदूषण एकाएक बढ़ गया है।

यह कहा डीएम ने

इस बारे में गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि शहर में करीब 47 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादा पाया गया है। वहां पर पानी से पेड़ों की धुलाई की जा रही है। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। लोनी में करीब 30 फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से सील किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन ऐसे लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है, जो बार-बार हिदायत के बाद भी वायु प्रदूषण फैलाते हुए नजर आए हैं। जनपद में पराली जलाने पर नजर रखने के लिए टीम गठित की गई है। स्थानीय लोगों से भी वायु प्रदूषण रोके जाने के लिए लगातार अपील की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग