
Tejas express
गाजियाबाद। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का विरोध शुरू हो गया है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर पहले दिन 4 अक्टूबर (शु्क्रवार) को तेजस एक्सप्रेस को रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर ट्रेन को रवाना कराया। इस बीच करीब 10 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
नियत समय पर पहुंची गाजियाबाद
तेजस एक्सप्रेस शु्क्रवार को अपने नियत समय अपराह्न 3.30 पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां प्रदर्शन कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर इसका रास्ता रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा। रेलवे के कर्मचारी इसके निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि रेलवे निजीकरण कर रही है। निजी कंपनियां अपने कर्मचारी भर्ती करेंगे। इससे कर्मचारी रोड पर आ जाएंगे। इस वजह से इसका विरोध किया गया है।
रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी तेजस एक्सप्रेस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। मुरादाबाद के नरमू रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया गया। मंडल मंत्री राजेश चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये।
Updated on:
04 Oct 2019 03:58 pm
Published on:
04 Oct 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
