scriptBig Breaking: पहले दिन ही रोक दी गई Tejas Express- देखें वीडियो | Delhi To Lucknow Tejas Express Latest News In Hindi | Patrika News

Big Breaking: पहले दिन ही रोक दी गई Tejas Express- देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 04, 2019 03:58:25 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Ghaziabad Railway Station पर रोका गया Tejas Express को
Railway कर्मचारी कर रहे हैं Tejas Express का विरोध
Moradabad में भी सुबह किया गया था विरोध प्रदर्शन

tejas_express1.jpg

Tejas express

गाजियाबाद। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्‍सप्रेस (Tejas Express) का विरोध शुरू हो गया है। गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर पहले दिन 4 अक्‍टूबर (शु्क्रवार) को तेजस एक्‍सप्रेस को रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर ट्रेन को रवाना कराया। इस बीच करीब 10 मिनट ट्रेन स्‍टेशन पर खड़ी रही।
यह भी पढ़ें

रेलवे के इतिहास में आज का दिन खास, शुरू हुई पहली प्राइवेट ट्रेन, जानिये किराया और पूरा शेड्यूल

नियत समय पर पहुंची गाजियाबाद

तेजस एक्‍सप्रेस शु्क्रवार को अपने नियत समय अपराह्न 3.30 पर गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पहुंची। वहां प्रदर्शन कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर इसका रास्‍ता रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें वहां से खदेड़ा। रेलवे के कर्मचारी इसके निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने उत्‍तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। उनका कहना है क‍ि रेलवे निजीकरण कर रही है। निजी कंपनियां अपने कर्मचारी भर्ती करेंगे। इससे कर्मचारी रोड पर आ जाएंगे। इस वजह से इसका विरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें

Tejas Express के विरोध में उतरे रेल कर्मचारी, दे डाली ये चेतावनी

tejas_express_2.jpg
रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को ही मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर भी तेजस एक्सप्रेस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। मुरादाबाद के नरमू रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया गया। मंडल मंत्री राजेश चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो