29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम बोले- जिन्होंने देश में माहौल खराब किया, उन्हें छठी का दूध याद दिलाया जाएगा

Highlights- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजियाबाद में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रेसवार्ता की- बोले- सिमी एक नया रूप धारण करके आई है, जिन्होंने उन्माद फैलाया उन्हें छठी का दूध याद दिलाएंगे- राहुल, सोनिया, प्रियंका गांधी को बताया नकली गांधी

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने राहुल, सोनिया, प्रियंका गांधी को नकली गांधी बताते हुए कांग्रेस से जवाब भी मांगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आए एसपी सिटी के वीडियो मामले पर कहा कि एसपी ने भारतीय मुस्लिमों को टारगेट नहीं किया था। उन्होंने कहा सिमी एक नया रूप धारण करके आई है। जिन्होंने उन्माद फैलाया, उन्हें छठी का दूध याद दिलाया जाएगा। सिमी से जुड़े कई तथ्य अभी सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- उमा भारती ने किया मेरठ SP का समर्थन, राहुल व प्रियंका गांधी पर लगाए साजिश के आरोप

गाजियाबाद में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक प्रेसवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के साथ ही सपा पर भी हमला बोला। उन्होंने सीएए के विरोध में किए गए उपद्रव को लेकर कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-सपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह बताया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो रही है, जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून पर जागरुकता को लेकर एक जनवरी से जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत गांव-गांव में सभा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर हुए हमले की निंदा भी की।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट में भेदभाव पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करने पर विवश किया जा रहा है। वहां के हिंदुओं पर बेहद अत्याचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Bijnor: सुलेमान की मौत के मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज