25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो के केबल से सबसे सस्ते इंटरनेट कनेक्शन बांटने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश

गाजियाबाद की थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने जियो के केबल से सस्ता अवैध कनेक्शन बांटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह जियो कंपनी के केबल में कट लगाकर अवैध इंटरनेट कनेक्शन बांट रहा था। गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमाम तरह के उपकरण के अलावा केबल भी बरामद किया है।

2 min read
Google source verification
jio-fiber.jpg

गाजियाबाद. थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने जियो के केबल से सस्ता अवैध कनेक्शन बांटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह जियो कंपनी के केबल में कट लगाकर अवैध इंटरनेट कनेक्शन बांट रहा था। गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमाम तरह के उपकरण के अलावा केबल भी बरामद किया है। पुलिस की मानें तो यह गैंग पिछले काफी समय से सक्रिय था और जियो कंपनी के अवैध कनेक्शन देकर उनसे वसूली कर रहा था। फिलहाल पुलिस के दूसरे साथी नाजिम की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की कई टीमें शातिर नाजिम के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक उसका सुराग हाथ नहीं लग सका है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना ट्रॉनिका में जियो कंपनी की तरफ से एक मुकदमा लिखाया गया था कि ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक गैंग सक्रिय है। यह गैंग जियो की केबल में कट लगाकर जियो के केबल को इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट के अवैध कनेक्शन देकर लोगों से पैसा वसूलता है। सूचना के आधार पर थाना टोनिका सिटी पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने अपना जाल बिछाया। पुलिस अपने खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए आखिरकार इस गैंग तक जा पहुंची। इस दौरान पुलिस ने सलमान पुत्र मोहम्मद इस्लाम नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस गोरखधंधे में लिप्त नाजिम नाम का एक अन्य साथी अभी फरार है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा का प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की निशानदेही पर भारी मात्रा में सामान हुआ बरामद

पुलिस की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर एक क्लोजर, एक एफएमएस, 6 राउटर, 3 जीपी बॉक्स, दो केबल बॉक्स, एक बंडल फाइबर केबल और एक बंडल जियो फाइबर केबल बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सलमान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अब पुलिस की टीम उसके साथी नाजिम की तलाश में जुटी है। पुलिस की टीम उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

सस्ता और अवैध इंटरनेट उपलब्ध करा रहा था गिरोह

उन्होंने बताया कि सलमान अपने साथी नाजिम के साथ मिलकर क्षेत्र में फैले जियो के केबल को काट कर लोगों को सस्ता और अवैध इंटरनेट उपलब्ध करा रहे थे। पिछले काफी दिनों से ये गिरोह सक्रिय था। फिलहाल पुलिस आरोपी सलमान को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- दो करोड़ से ज्यादा मूल्य के सोने के बिस्किट संग एक गिरफ्तार