22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी से दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे पर रहेगा डायवर्जन, रूट प्लान हुआ तैयार

कार्तिक मेले के दौरान स्थानीय प्रशासन ने दिल्‍ली-ब्रजघाट हाईवे पर डायवर्जन की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
traffic_diversion_1.jpg

कार्तिक मेले के दौरान पश्चिमी यूपी से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने दिल्‍ली-ब्रजघाट हाईवे पर डायवर्जन की संभावना जताई है। इसके साथ ही, यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए 23 नवंबर से डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।

अवैध कटों को किया जाएगा बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेले के दौरान हाईवे पर सभी अवैध कटों को बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी गलत दिशा में वाहन न जा सके। हाईवे पर जाम का मुख्य कारण अवैध कट ही होते हैं और इस समस्या को हल करने के लिए डायवर्जन का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में शुरू हुई छठ पूजा की तैयारियां, 4 दिनों तक कुछ इस तरह मनाया जायेगा त्योहार

अस्थाई वाहन पार्किंग तैयार की जा रही है
ब्रजघाट में आठ अस्थाई वाहन पार्किंग तैयार की जा रही है जिससे जाम की स्थिति को कम किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हापुड़ और अमरोहा एसपी के साथ बैठक में भारी वाहनों के रूट डायवर्जन के लिए बनने वाले विकल्प मार्गों पर चर्चा की गई, और होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि वाहन चालक को भटकना न पड़े। वहीं डायवर्जन की पूर्व-रूपरेखा को तैयार करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आसपास के जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की है।