
UP में एक DM ऐसे भी, जो 10 मिनट पहले आकर ऑफिस में खुद लगाते हैं झाड़ू
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को नई उड़ान देने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे (IAS Ajay Shankar Pandey) ने एक अनोखी शुरुआत की है। इसके तहत उन्होंने अपने कार्यालय (DM Ghaziabad Office) के बाहर एक बोर्ड लगाया है। जिस पर साफ तौर पर लिखा गया है कि 'इस कार्यालय की सफाई खुद मेरे द्वारा की जाती है, कृपया कार्यालय परिसर में गंदगी फैला कर मेरा कार्य ना बढ़ाया जाए'।
इस बोर्ड को देखकर जिलाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी और अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। जब उन्होंने जिलाधिकारी को अपने कार्यालय की सफाई करते हुए देखा तो अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी खुद ही सफाई करने में जुट गए। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य लोगों को संदेश पहुंचाना है कि हर कोई अपने आसपास साफ सफाई रखें, तो निश्चित तौर पर स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।
बता दें कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से और लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने ये नई मुहिम छेड़ी है। सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डीएम अजय को प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छ शक्ति सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
जिलाधिकारी का कहना है कि वह अधिनस्थ कर्मचारियों से भी अपेक्षा करते हैं कि वह स्वच्छता पर ध्यान देंगे। वह अपने ऑफिस में समय से दस मिनट पहले आ जाते हैं और फिर खुद वहां झाड़ू भी लगाते हैं। अजय शंकर पूर्व में गाजियाबाद में नगर आयुक्त और सीडीओ भी रह चुके हैं। इस दौरान भी वह अपने ऑफिस में न केवल खुद झाड़ू लगाते थे, बल्कि उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों से वह प्रतिदिन 10 मिनट स्वच्छता पर देने का सुझाव भी देते थे। मुजफ्फरनगर में भी डीएम रहते हुए वह स्वयं सफाई करने का बोर्ड लगाने के चलते वह पूरे देश में चर्चा में आ गए थे।
Published on:
24 Jul 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
