
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के साथ ही उसके इलाज के कई तरीके भी तेजी से फैल रहे हैं। इससे बचाव के लिए भी कई उपाय बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ऐसे में ऑनलाइन सामान खरीदे जाने से भी बचना चाहिए क्योंकि पार्सल पर भी वायरस का असर हो सकता है। इस बारे में जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने इसकी सच्चाई बताई।
यह कहा डॉक्टर ने
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मधु पोद्दार ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है, वह चिंताजनक है, लेकिन लोगों को इतना भयभीत या पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कम से कम लोगों से हाथ मिलाया जाए। यदि कोई किसी भी बीमारी से ग्रस्त है तो कम से कम एक मीटर की दूरी से उससे बात की जाए। बार-बार अपना मुंह और हाथ साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। यदि लोग इसका ध्यान रखें तो निश्चित तौर पर कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों के कीटाणुओं से भी बचा जा सकता है।
डॉक्टर ने सचेत रहने को कहा
उन्होंने कहा कि इसे लेकर ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है। हर शख्स को अपने घर में ही नहीं आस-पड़ोस में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी तरह के कीटाणु वहां पैदा ना हों। कुछ लोगों के अंदर यह भ्रम है कि ऑनलाइन खरीदा गया सामान जब घर पहुंचता है तो उससे भी कोरोना वायरस फैल सकता है। यह गलत है। ऑनलाइन सामान पैक किया जाता है। कोई भी कीटाणु ज्यादा समय तक पैकिंग में नहीं रह सकता है। जब ऑनलाइन सामान घर पहुंचता है तो कई दिन बाद उसकी डिलीवरी होती है, इसलिए उसके जरिए कोरोना वायरस फैलने की संभावना बहुत कम है।
सैनिटाइज करने की सलाह
उनका कहना है कि कोरोना वायरस ही नहीं अन्य बीमारियों के बचाव के लिए यह ध्यान रखें कि जब भी कोई सामान घर पहुंचता है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले स्प्रिट से साफ कर लिया जाए या फिर उसे सैनिटाइज अवश्य कर लेना चाहिए। इससे कोरोना वायरस ही नहीं अन्य कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
Updated on:
13 Mar 2020 03:28 pm
Published on:
13 Mar 2020 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
