14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyderabad Gangrape: कफन बांधकर सड़कों पर उतरे डाॅक्टर, बोले- दोषियों को भी जिंदा जला दो

Highlights- गाजियाबाद में प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया विरोध- हैदराबाद रेप-मर्डर केस के विराेध में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन- बोले- बच्चियों व महिलाओं के साथ घिनौनी वारदात होती है तो मन में बहुत पीड़ा होती है

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. हैदराबाद कांड के विरोध में समाजसेवियों ने कफन पहनकर गाजियाबाद के जिला मुख्यालय पर विरोध जताया। इस दौरान मृतका की आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा ने कहा कि 27 वर्षीय पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या करने वालों को भी ऐसी ही सजा देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- युवक की गला काटकर हत्या, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, एकसाथ उठीं दोनों की अर्थियां

उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई जाति धर्म नहीं होता, बल्कि अपराधी केवल अपराधी होता है। अपराधी को ऐसी सजा का प्रावधान होना चाहिए कि जैसा अपराध करें उसे ऐसी सजा देनी चाहिए। जब बच्चियों व महिलाओं के साथ ऐसी घिनौनी वारदात होती है तो मन में बहुत पीड़ा होती है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन 25 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों? के माध्यम से लगातार जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लेकिन दरिंदों को सबक सिखाओ के आधार पर ही बहन बेटी सुरक्षित रह पाएंगी।

वहीं, परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने भी कहा कि सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, जिस सरकार के नेतृत्व में बहन बेटी भी सुरक्षित न हो। इस दौरान डॉ. आरपी शर्मा, डॉ. एमएल बढ़वार, डॉ. कुमार देवासी, एस ओझा, सुभाष शर्मा, आरपी शर्मा, आलोक कुमार शर्मा, एनएस तोमर, डॉ. आरपी शर्मा, रमेश श्यामलाल डॉ. फरहा राशिद, संजय कुमार शुक्ल, शील त्यागी, केपी सरकार, एसके मलिक, भूपेंद्र शर्मा, बीके शर्मा व शाहनवाज खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- भरी सभा में गुस्से लाल हुईं लेडी IAS, एसडीएम से सरकारी गाड़ी छीनकर बोलीं- यू कैन गो


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग